बाह्यस्रोतन
एयरक्राफ़्ट प्रभाग, मशीनिंग, शीट धातु बनाने, वेल्डिंग, पाइप बेंडिग, एयरक्राफ़्ट प्लास्टिक और पारदर्शिता, एफआरपी मोल्ड किए गए पुरजें, सतह और हीट ट्रीटमेंट संरचनात्मक असेंबली और रक्षा ग्राहक साथ ही साथ निर्यात ग्राहकों के लिए कार्यक्रम विनिर्माण हेतु विस्तार/ असेंबली विनिर्माण कार्यक्रमों के क्षेत्र में उपसंविदाकारों की आशा रखता है । सहायता निम्न रूप में होगी;
- एल्यूमीनियम मिश्र धातु, टाइटेनियम और उच्च शक्ति स्टील के लिए मशीनिंग जिसमें पारंपरिक और सीएनसी मशीनिंग प्रक्रियाएँ शामिल होती हैं ।
- शीट धातु बनाने में पावर ब्रेक, रबड़ प्रेस, स्ट्रेच प्रेस, ड्रॉप स्टैम्पिंग, डाई ब्लॉक के हैंड फोर्मिंग शामिल हैं ।
- धातु आर्क के साथ-साथ निष्क्रिय गैस वातावरण में एल्यूमीनियम और इस्पात पुरजों का वेल्डिंग तथा सीम वेल्डिंग ।
- पारंपरिक और सीएनसी पाइप बेंडिंग के साथ पाइप लाइन विनिर्माण
- प्लास्टिक / पारदर्शिता पुरजों का निर्माण जिसमें वैक्यूम और स्ट्रेच्ड ऐक्रेलिक बनाने का ब्लो फोर्मिंग शामिल है ।
- जटिल आकार की पाइप और पुरजों की एफआरपी फोर्मिंग ।
- भूतल / सुरक्षात्मक उपचार जैसे इलेक्ट्रो प्लांटिंग, एनोडाइजिंग कैड-प्लांटिंग तथा भी आवश्यक हो तब रासायनिक मिलिंग ।
- इस्पात और एल्यूमीनियम मिश्रणों जैसे कि सामान्यकरण, समशीतोष्ण, केस हार्डेनिंग और कार्बोनाइजिंग, एनीलिंग, सॉल्यूशनिंग और पार्सिपिटेशन हार्डनिंग के लिए हेड ट्रीटमेंट ऑपरेशन ।
- असेंबली में रिवेटिंगके साथ-साथ सीलेंट एप्लीकेशन शामिल है ।
- विद्युत लूम / केबल्स फैब्रिकेशन जिसमें ऑपरेशन शामिल है जैसे कि लग्स और सॉकेट आदि के सोल्डरिंग ।
- , शीट धातु फोर्मिंग, एफआरपी मोल्डिंग, कॉपी मिल मॉडल और टेम्पलेट्स, संरचनात्मक असेंबली उपकरण इत्यादि के लिए विस्तार उपकरण का निर्माण ।
- ग्राउंड हैंडलिंग और सहायक उपकरण, परीक्षक और पैकिंग मामलों का निर्माण ।
- सीएडी / सीएएम सेवाएं ।
एयरक्राफ़्ट प्रभाग यह एक ईएन / एएस 9100 प्रमाणित कंपनी है । अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियाँ जैसे कि एयरबस, बीएई सिस्टम, बोइंग और इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में से इस प्रभाग के पास विमान के सूक्ष्म पुरजें तथा असेंबली की निर्यात करने के लिए एनएडीसीएपी प्रमाणीकरण और प्राधिकरण भी है ।
इस प्रभाग में बाईस गुणवत्ता सर्कल टीम और पांच गुणवत्ता सुधार टीम कार्य कर रही हैं ।
प्रभाग को नागरिक विमानों के पुरजों के विनिर्माण हेतु डीजीसीए द्वारा सीआर - 21 अनुमोदन प्राप्त हुआ है ।
प्रभाग को योजना -1 के तहत 2003 में एवं 2006 में औद्योगिक सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (एनएसए) मिला है ।
प्रभाग में निरीक्षण और परीक्षण सुविधाओं हेतु उत्पाद अनुरूपता के लिए गैर विनाशकारी परीक्षण, पेंट्स और सीलेंट परीक्षण, कार्य परीक्षण प्रयोगशाला, मेट्रोलॉजी, सी स्कैन रिकॉर्डिंग के साथ अल्ट्रासोनिक जेट जांच, फ्लूरोस्कोपी, माइक्रो प्रोफाइल प्रोजेक्टर और 3 एक्सिस सीएनसी समन्वय मापन मशीन की आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं ।
प्रभाग के पास निम्नलिखित अनुमोदन हैं :
राष्ट्रीय
एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशक (डीजीएचक्यूए), भारत
नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए), भारत
अंतरराष्ट्रीय
एयरबस, फ्रांस
बोइंग, यू.एस.ए
बीएई सिस्टम, यू.के
आईएआई, बेडेक एविएशन ग्रुप, इज़राइल
आईएआई, कमर्शियल एयरक्राफ़्ट ग्रुप, इज़राइल
महाप्रबंधक
एयरक्राफ़्ट प्रभाग
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
बेंगलूर कॉम्प्लेक्स
बेंगलूर - 560 017, भारत
दूरभाष : 91 - 80 - 22322226
फैक्स : 91 - 80 - 22318676